न्यूज़ फ्लैश
“तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ-सुंदर बनाने की बड़ी पहल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया महा स्वच्छता पखवाड़े का विस्तृत रोस्टर, 16 से 31 जनवरी तक हर विभाग मैदान में” “अब लापरवाही नहीं चलेगी! टिहरी–चम्बा की सड़कों पर प्रशासन का कड़ा एक्शन, नियम तोड़ने वालों में मचा हड़कंप — 39 चालान, 4 वाहन सीज, नशेड़ी चालक सलाखों के पीछे” “देहरादून में विक्रम वाहनों की सख्त जांच शुरू: रेंजर्स ग्राउंड में ड्राइवर-वाहन सत्यापन अभियान, पहले दिन 142 विक्रम परखी गईं, अनफिट वाहनों पर कार्रवाई” “स्वस्थ सीमा अभियान को मिली नई रफ्तार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच अहम एमओयू, सीमावर्ती गांवों में पहुंचेगी स्वास्थ्य और आजीविका की सुविधा” “कोहरे में खोती ज़िंदगियां! हरिद्वार बाईपास पर मिट चुकी सफेद पट्टियों से बढ़ा जानलेवा खतरा, भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान के हस्तक्षेप पर पीडब्ल्यूडी ने शीघ्र कार्य का दिया आश्वासन” “उपनल कर्मचारियों को धामी सरकार की ऐतिहासिक सौगात: समान कार्य–समान वेतन पर कैबिनेट की मुहर, मुख्यमंत्री से भेंट कर जताया आभार”
Home » रोजगार » “सीडीओ ललित नारायण मिश्र ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल को दी नई रफ्तार, 21 नवंबर के मेगा रोजगार मेले के लिए प्रचार रथ हुआ रवाना!”

“सीडीओ ललित नारायण मिश्र ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल को दी नई रफ्तार, 21 नवंबर के मेगा रोजगार मेले के लिए प्रचार रथ हुआ रवाना!”

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।हरिद्वार में बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 नवंबर 2025 को दयानंद स्टेडियम, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ललित नारायण मिश्र ने शुक्रवार को जिला कार्यालय परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर मेले के व्यापक प्रचार-प्रसार की शुरुआत की।सीडीओ ललित नारायण मिश्र ने बताया कि यह रोजगार मेला आईटीसी मिशन सुनहरा कल तथा जिला कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जिले के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।उन्होंने प्रोग्राम अधिकारी गिरीश तिवारी को निर्देश दिए कि जिले के सभी क्षेत्रों में रोजगार मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक संख्या में युवा इस अवसर का लाभ उठा सकें। मेला युवाओं के कौशल, योग्यता और रोजगार उपलब्धता के बीच सेतु का कार्य करेगा।

आयोजन समिति ने सभी बेरोजगार युवाओं से रोजगार मेले में अधिकाधिक संख्या में पहुँचकर लाभ उठाने की अपील की है

127 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“स्वस्थ सीमा अभियान को मिली नई रफ्तार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच अहम एमओयू, सीमावर्ती गांवों में पहुंचेगी स्वास्थ्य और आजीविका की सुविधा”

“कोहरे में खोती ज़िंदगियां! हरिद्वार बाईपास पर मिट चुकी सफेद पट्टियों से बढ़ा जानलेवा खतरा, भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान के हस्तक्षेप पर पीडब्ल्यूडी ने शीघ्र कार्य का दिया आश्वासन”