(शहजाद अली हरिद्वार)पंजाब। हरिद्वार, उत्तराखंड के सलेमपुर से मोहम्मद शाकिर, भाई बिलाल, आसिफ और फरमान पिछले कुछ दिनों से पंजाब में इंसानियत की बेहतरीन मिसाल पेश कर रहे हैं।
इन नौजवानों ने सिर्फ शहरों तक ही नहीं बल्कि गांव-देहात के जीरो ग्राउंड तक जाकर ज़रूरतमंद लोगों की तलाश की और उनकी हरसंभव मदद की।
सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने न सिर्फ अपनी मेहनत और लगन से काम किया बल्कि एआरआर फाउंडेशन को भी ग्राउंड से जुड़ी हुई सही और सटीक जानकारी उपलब्ध कराई।
सलेमपुर के इन नौजवानों की मेहनत और लगन देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आज भी समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं
जो मजहब और जात-पात से ऊपर उठकर केवल इंसानियत की खिदमत को अपना मकसद बनाते हैं। इस नेक काम पर सलेमपुर के सर्वधर्म समाज को भी गर्व है और इन नौजवानों को दिल से मुबारकबाद दी जा रही है।
पंजाब की ओर से भी इनकी इस कोशिश का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया गया। खुद पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी से मुलाकात कर इनकी मेहनत और जज्बे की सराहना हुई।
दुआ है कि अल्लाह तआला इन नौजवानों को इसी तरह इंसानों की खिदमत करने की और तौफीक़ अता क
रे।




































