(शहजाद अली हरिद्वार) देहरादून।रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान ने आज देहरादून स्थित पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के लेखक गांव आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों के बीच रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा हुई। विधायक चौहान ने क्षेत्र की प्रमुख आवश्यकताओं और जनता की अपेक्षाओं से अवगत कराते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और औद्योगिक विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं।
वहीं डॉ. निशंक ने अपने अनुभवों के आधार पर उपयोगी सुझाव दिए और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। बातचीत के दौरान राज्य और देश की वर्तमान परिस्थितियों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन उन्हें जनता की बेहतरी के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने आशा जताई
कि आने वाले समय में रानीपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।




































