न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » गुस्सा » “रुड़की में शिक्षा के मंदिर में हैवानियत! दो शिक्षकों ने 7 साल के मासूम को डंडों से पीटा, गांव में फूटा गुस्सा”

“रुड़की में शिक्षा के मंदिर में हैवानियत! दो शिक्षकों ने 7 साल के मासूम को डंडों से पीटा, गांव में फूटा गुस्सा”

(शहजाद अली हरिद्वार) रूड़की। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटवाल आलमपुर 2 में दो शिक्षकों पर सात साल के बच्चे के साथ बेरहमी से पिटाई करने का गंभीर आरोप लगा है। बताया गया कि बच्चा दो दिन से स्कूल नहीं गया था, जिसके बाद एक शिक्षक उसे घर से बुलाने गया। आरोप है कि वहीं पर शिक्षक ने बच्चे से मारपीट की। इसके बाद जब पिता बच्चे को स्कूल छोड़कर गए तो वहां दो शिक्षकों ने मिलकर बच्चे को डंडों से बुरी तरह पीटा।परिजनों का कहना है कि शिक्षकों की पिटाई से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जब यह खबर गांव में फैली तो ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोपी शिक्षकों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को पढ़ाने-बढ़ाने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर होती है, लेकिन जब वही बच्चे को पीटकर घायल कर दें तो यह बेहद शर्मनाक और अस्वीकार्य है।ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। आरोप है कि शिक्षकों ने न केवल अपनी मर्यादा लांघी, बल्कि एक मासूम के जीवन को खतरे में डाल दिया। मामला गंभीर होने के चलते पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हर पहलू की जांच में जुट गई है

और आरोपी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।इस घटना ने न केवल गांव बल्कि पूरे क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया है। लोग शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं,

साथ ही मांग कर रहे हैं कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है

कि मासूमों पर किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

1,131 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *