(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की । उत्तराखंड किसान मोर्चा की ओर से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर गन्ना भुगतान की मांग और स्मार्ट मीटर के विरोध में धरना लगातार जारी है। सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव किसानों के बीच पहुंचे और उन्होंने किसानों की मांगों का समर्थन किया।
सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के प्रति दमनकारी नीति अपना रही है। किसानों को अपना ही बकाया भुगतान पाने के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को शोषण हो रहा है। इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का करोड़ों रुपए बकाया है। किसान कैसे अपना गुजरा करें। क्षेत्र का किसान दोहरी मार झेल रहा है अतिवृष्टि होने के कारण किसानों की फसल खराब हो गई है। सरकार को किसानों को मुआवजा देना चाहिए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़ समेत सैकड़ों किसान और समाजवादी पार्टी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।




































