(शहजाद अली हरिद्वार)कलियर मेले में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मेरठ से आया एक युवक स्नान करते हुए गंगनहर की गहराई में चला गया।
मामला दोपहर लगभग 12:10 बजे का है। जानकारी के अनुसार, रिहान पुत्र नसीम (उम्र 22 वर्ष), निवासी घंटाघर, मेरठ अपने साथियों के साथ कलियर मेले में पहुंचा था। मेले के दौरान वह गंगनहर में स्नान करने लगा, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में गहराई की ओर खिंचने लगा। देखते ही देखते युवक डूबने लगा, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
मौके पर मौजूद आपदा राहत दल 40 पीएसी की टीम तुरंत सक्रिय हुई। सब इंस्पेक्टर इखलाक मलिक, कॉन्स्टेबल महावीर केंतुरा और कॉन्स्टेबल विनय कुमार ने बिना देर किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उनकी त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
रेस्क्यू के बाद रिहान को प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। स्थानीय लोगों और मेले में आए जायरीनों ने राहत दल के जवानों की बहादुरी और तत्परता की जमकर सराहना की।
इस घटना से एक बार फिर साफ हुआ कि आपदा राहत दल की तैनाती मेलों और धार्मिक आयोजनों में आमजन की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।



































