(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। थाना पिरान कलियर पुलिस एवं सीआईयू रूड़की ने संयुक्त रूप से नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर उर्स मेले के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने दो नशा तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 129 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इमरान पुत्र बन्ने खां, निवासी ग्राम मेवा सरपापुर, थाना फरीदपुर, जिला बरेली (उ0प्र0), उम्र 26 वर्ष एवं तस्लीम खान पुत्र याकूब खान, निवासी ग्राम कोहनी, थाना बुत्ता, जिला बरेली (उ0प्र0), उम्र 39 वर्ष के रूप में हुई है। इमरान के पास से 52.65 ग्राम स्मैक तथा तस्लीम के पास से 76.55 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे उर्स मेले में स्मैक को ऊँचे दाम पर बेचकर भारी मुनाफा कमाने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस की सतर्कता और ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान के चलते उनकी योजना विफल हो गई।
नशामुक्त देवभूमि-2025 अभियान के तहत मुख्यमंत्री स्तर से चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। उर्स मेले के मद्देनजर जनपद में हाई अलर्ट जारी है और हर जगह कड़ी चेकिंग की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई में थाना पिरान कलियर और सीआईयू रूड़की की टीमों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अब गहन पूछताछ कर आरोपियों से नशा सप्लाई चैन की जानकारी जुटा रही है, ताकि बड़े गिरोहों तक पहुंच बनाई जा सके।
