(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में जनपद पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद सभागार में जुलाई माह की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित हुई। बैठक में एसएसपी ने लंबित विवेचनाओं और माह जुलाई के अपराधों की गहन समीक्षा की। इस दौरान लापरवाही बरतने वाले थानेदारों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए गए
कि प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र की विवेचनाओं की पूरी जानकारी होनी चाहिए। विवेचनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु सर्किल ऑफिसरों को जिम्मेदारी से कार्य करने और झूठी विवेचना पाए जाने पर तत्काल विधिक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।
एसएसपी ने MACT, iRAD व सोलेशियम स्कीम के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित मामलों की समीक्षा की तथा घायल व्यक्तियों को समय पर मुआवजा दिलाने पर जोर दिया।
आगामी पिरान कलियर उर्स मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मेला क्षेत्र में सक्रिय होने वाले आपराधिक गिरोहों पर सतर्क निगाह रखने, सूचना संकलन को मजबूत करने और देर रात आवागमन पर विशेष चौकसी रखने के निर्देश दिए।
एसएसपी डोबाल ने मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमी और अज्ञात महिला शव शिनाख्त अभियान की समीक्षा करते हुए जमीनी सुधार लाने पर बल दिया।
गंभीर अपराधों के सफल खुलासे पर अधिकारियों की सराहना की गई जबकि लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपराध होने के बाद कार्रवाई करने के बजाय अपराध को रोकना ही पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए।
साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित घटनाओं का संज्ञान लेकर सत्य पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने पर जोर दिया।
