(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। आज दिनांक 20 अगस्त 2025 को सुभाष नगर विंध्यवासिनी बैंक्विट हॉल में गैर राजनीतिक व्यापार मंडल सुभाष नगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यकारिणी ने सामूहिक शपथ लेकर पारदर्शिता, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ व्यापार व वाणिज्य के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मंडल की संरक्षक राखी सजवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि व्यापारी आपस में सहयोग कर अपने नजदीकी व्यापारियों से सामान खरीदें, जिससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिले।
रवि कुमार और विकास सेठिया ने सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे मुद्रा लोन व एमएसएमई योजनाओं से अधिक से अधिक व्यापारियों को जोड़ने की बात कही।
मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन पी.आर. चौहान ने व्यापारियों से संवाद करते हुए अपील की कि वे पूर्ण दस्तावेजों के साथ व्यापार करें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
वहीं, पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश गुप्ता ने व्यापारियों को लोन प्रक्रिया की जानकारी दी और बताया कि बिना बिचौलियों के सीधे बैंक से संपर्क कर लोन लिया जा सकता है।
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने केमिस्ट दुकानों व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए दस्तावेजों की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि नशे के खिलाफ अभियान में व्यापारियों के साथ-साथ हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
अंत में सुरेश्वरी देवी मंदिर समिति के आशीष मारवाड़ी ने कार्यकारिणी को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी, गणमान्य नागरिक व समाजसेवी उपस्थित रहे,
जिनमें विक्की सेठिया, रोबिन, नरेंद्र नेगी, संजीव कक्कड़, गौरव चौहान, शिवदत्त शर्मा, शेर सिंह, शुभम प्रजापति, सोनू ठाकुर, मोहनीश, आफताब, आशीष गर्ग, प्रिया सेमवाल आदि प्रमुख रहे।
👉 यह कार्यक्रम सुभाष नगर व्यापार मंडल के लिए एक नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करने वाला साबित हुआ।
