(शहजाद अली हरिद्वार)भगवानपुर :इकबालपुर शुगर मिल की चीनी नीलामी को लेकर आज तय की गई नीलामी तिथि पर प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन किसी भी बोलीदाता के न पहुंचने के कारण नीलामी को स्थगित करना पड़ा।
उप जिलाधिकारी भगवानपुर जितेंद्र कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता के नेतृत्व में नीलामी प्रक्रिया आरंभ हुई थी। यह नीलामी, शुगर मिल पर बकाया श्रमदेय की करीब 28 लाख रुपये की आरसी वसूली के तहत की जानी थी।
हालांकि, मौके पर कोई भी बोलीदाता उपस्थित नहीं हुआ, जिससे प्रशासन को नीलामी प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा। अब इस नीलामी के लिए नई तिथि जल्द ही निर्धारित की जाएगी।
प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि अगली नीलामी तिथि पर इच्छुक बोलीदाता भाग लेंगे ताकि बकाया राशि की वसूली सुनिश्चित की जा सके।
335 Views
