(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई आपदा से प्रभावित परिवारों से भेंट कर उन्हें संकट की इस घड़ी में हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह आपदा कई परिवारों के लिए असहनीय पीड़ा लेकर आई है,
जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। राज्य सरकार पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ी है।मुख्यमंत्री ने मौके पर आपदा प्रबंधन, राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए
कि लापता लोगों की जल्द से जल्द खोजबीन की जाए और राहत सामग्री एवं आवश्यक सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है और किसी भी जरूरतमंद को मदद से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
सरकार SDRF, NDRF और सेना के साथ मिलकर राहत अभियान को तेज़ी से संचालित कर रही है ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरा उत्तराखंड एकजुट होकर प्रभावितों के साथ
है।
