ज्वालापुर में नौकरानी निकली चोरनी! अलमारी में रखे 8.30 लाख पर पड़ा लालच, रेत में दबाए 6.24 लाख व गहनों संग पहुँची जेल
(शहजाद अली हरिद्वार)ज्वालापुर। मनीष चौहान पुत्र रामस्वरूप चौहान निवासी मोहल्ला चौहानान, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार द्वारा सूचना दी गई कि उनके घर में कार्यरत नौकरानी शशि देवी उर्फ छोटी द्वारा घर में रखी नगदी ₹8,30,000/- तथा 04 जोड़ी बिछुए (चाँदी), 01 जोड़ी पाजेब (चाँदी) एवं 01 अंगूठी (सोने की) चोरी कर ली गई है। तहरीर के…






















