न्यूज़ फ्लैश
🔥 बहादराबाद में गत्ता फैक्ट्री अचानक भीषण आग की चपेट में, धुएं से मचा हड़कंप – स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी जनहानि 🚒 “ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन”
Home » सम्मानित » “नशा मुक्त भारत की ओर सार्थक कदम: ‘रन अगेंस्ट ड्रग्स’ दौड़ के विजेता छात्र-छात्राएं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सम्मानित”

“नशा मुक्त भारत की ओर सार्थक कदम: ‘रन अगेंस्ट ड्रग्स’ दौड़ के विजेता छात्र-छात्राएं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सम्मानित”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 12 जून को ‘रन अगेंस्ट ड्रग्स’ दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ विकास भवन रोशनाबाद से स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद तक सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग के साथ-साथ ओपन आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रतियोगिता में हर वर्ग से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सम्मानित किया गया। जिला कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में छात्रों को प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई।इस अवसर पर डीएम मयूर दीक्षित ने विजयी छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भागीदारी निभानी चाहिए। नशे से दूर रहकर जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाना ही सच्ची उपलब्धि है।

प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी इस प्रकार रहे:

🔹 अंडर-14 बालक वर्ग:

  • प्रथम: नीरज पुत्र सुल्ली
  • द्वितीय: वंश कटारिया पुत्र सतीश
  • तृतीय: मानस पुत्र संजीव कुमार

🔹 अंडर-14 बालिका वर्ग:

  • प्रथम: नेहा पुत्री आनंद सिंह बगडवाल
  • द्वितीय: दिया पुत्री पप्पू राम
  • तृतीय: करीना पुत्री ओमप्रकाश

🔹 ओपन पुरुष वर्ग:

  • प्रथम: शेर अली पुत्र इस्लाम अली
  • द्वितीय: मोईन पुत्र अली शेर
  • तृतीय: आलोक पुत्र श्री संजू प्रजापति

🔹 ओपन महिला वर्ग:

  • प्रथम: श्रद्धा पुत्री शशि कुमार
  • द्वितीय: दीपा पुत्री मदन राम
  • तृतीय: सलोनी पुत्री अमर सिंह

इस कार्यक्रम में यशवंत सिंह (प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी), शावाली गुरूंग (जिला क्रीड़ा अधिकारी) सहित अनेक अधिकारी, प्रतिभागी छात्र-छात्राएं और विभागीय कर्मचारी मौजूद रहें 

104 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”