(शहजाद अली हरिद्वार)नैनीताल में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ हुई अभद्रता को लेकर आज सदन का माहौल गरम रहा। इस प्रकरण के विरोध में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह, कानपुर विधायक उमेश कुमार समेत अन्य विपक्षी विधायकों ने सदन के वेल में धरना प्रदर्शन किया। विपक्षी विधायकों का कहना था कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं और यह लोकतंत्र की मर्यादा को ठेस पहुंचाती हैं।
उन्होंने सरकार से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। धरना के दौरान विपक्ष ने सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप भी लगाया।
347 Views
