न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » निरीक्षण » 100 किलोग्राम से अधिक कचरा उत्पन्न करने वालों को गीले कचरे का निष्पादन स्वयं करना होगा। नगर निगम हरिद्वार

100 किलोग्राम से अधिक कचरा उत्पन्न करने वालों को गीले कचरे का निष्पादन स्वयं करना होगा। नगर निगम हरिद्वार

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार।।नगर निगम हरिद्वार द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु दो वर्ष पूर्व नगर के 144 बड़े कचरा उत्पादक प्रतिष्ठानों) को 215 कम्पोस्टिंग मशीनें उपलब्ध कराई गई थीं। आज नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार के निर्देश पर निगम की स्वच्छता टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
स्थलीय निरीक्षण टीम में उप नगर आयुक्त श्री दीपक गोस्वामी एवं मुख्य सफाई निरीक्षक श्री अर्जुन सिंह उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुछ प्रतिष्ठानों में कम्पोस्टिंग मशीनों का प्रयोग सुचारु रूप से किया जा रहा है, जबकि कई स्थलों पर मशीनों का संचालन अपेक्षित स्तर पर नहीं है और वहाँ सुधार की आवश्यकता है। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर क्षेत्र के सभी ऐसे प्रतिष्ठान, जहाँ प्रतिदिन 100 किलोग्राम से अधिक ठोस कचरा उत्पन्न होता है, उन्हें बल्क वेस्ट जेनरेटर (बीडब्लूजी) की श्रेणी में माना जाएगा और उनके लिए यह अनिवार्य होगा कि वे अपने परिसर में उत्पन्न गीले कचरे का निष्पादन स्वयं करें।
नगर निगम द्वारा पूर्व में जिनको कम्पोस्टिंग मशीनें उपलब्ध कराई गई थीं, उनमें से प्रत्येक मशीन की क्षमता लगभग 1000 किलोग्राम जैविक कचरे के निष्पादन की है। यह स्पष्ट जिम्मेदारी है कि वे अपने परिसरों में उत्पन्न गीले कचरे का पृथक्करण कर उसका जैविक निष्पादन स्वयं करें। इसी क्रम में नगर आयुक्त द्वारा सभी मुख्य सफाई निरीक्षकों को यह निर्देश भी दिए गए कि वे अपने-अपने वार्डों में स्थापित कम्पोस्टिंग मशीनों की निगरानी करें तथा संबंधित Bulk Waste Generator प्रतिष्ठानों को मशीनों के सही संचालन हेतु दिशा-निर्देश प्रदान करें। नगर निगम हरिद्वार ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी बल्क वेस्ट जेनरेटर(बीडब्लूजी ) द्वारा नियमों का पालन नहीं किया गया, तो विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

293 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *