न्यूज़ फ्लैश
“धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात”
Home » फेरबदल » आधी रात हरिद्वार में पुलिस में भूचाल! कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने एक झटके में बदल दिए 36 अफसर — 18 चौकियों और 5 कोतवालियों में नई तैनाती

आधी रात हरिद्वार में पुलिस में भूचाल! कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने एक झटके में बदल दिए 36 अफसर — 18 चौकियों और 5 कोतवालियों में नई तैनाती

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जिले में पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने मंगलवार देर रात बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों का तबादला करते हुए कुल 36 उपनिरीक्षक और अवर उपनिरीक्षकों को नए पदों पर भेजा। इसमें 18 पुलिस चौकियों के प्रभारी बदले गए, जबकि पांच कोतवालियों में नए वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसएसआई) नियुक्त किए गए। इस फेरबदल में कई चौकी प्रभारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला, वहीं कुछ को कोतवाली स्तर की जिम्मेदारी दी गई।तबादले के तहत चंडीघाट चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर को कोतवाली सिडकुल का एसएसआई बनाया गया। एसएसआई रुड़की लोकपाल परमार को लक्सर, मनोज गैरोला को रुड़की, प्रदीप राठौर को एसआईएस शाखा, पुलिस लाइन के नितिन बिष्ट को एसएसआई बहादराबाद और शहजाद अली को एसएसआई झबरेड़ा भेजा गया। एसएसआई संजीव चौहान को भी एसआईएस शाखा स्थानांतरित किया गया।इसके अलावा लंढौरा के नवीन सिंह अब चंडीघाट चौकी प्रभारी होंगे। अंशुल अग्रवाल को मंगलौर कस्बा चौकी, बलवीर सिंह को सप्तऋषि चौकी, प्रदीप कुमार को औद्योगिक क्षेत्र चौकी और आशीष नेगी को मायापुर चौकी की कमान दी गई। नरेंद्र सिंह को सुल्तानपुर, वीरेंद्र नेगी को भीकमपुर, नवीन चौहान को इकबालपुर, नवीन नेगी को गोवर्धनपुर और समीर पांडे को ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी बनाया गया।इसी तरह पुष्पेंद्र को इमलीखेड़ा, उमेश कुमार को शांतरशाह, महिपाल सैनी को लंढौरा, विपिन कुमार को फेरूपुर, अशोक कुमार को कनखल थाना, विक्रम बिष्ट को एएचटीयू, देवेंद्र चौहान को अमानतगढ़, ब्रह्मदत्त बिजलवान को भगवानपुर थाना, पुनीत कुमार को लखनौता और राकेश कुमार को ज्वालापुर बाजार चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया।यह जंबो तबादला लंबे समय से रूकी बदलाव प्रक्रिया का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे खाली पड़ी चौकियों और एसएसआई पदों को भरा गया है।

737 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *