(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जिले में पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने मंगलवार देर रात बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों का तबादला करते हुए कुल 36 उपनिरीक्षक और अवर उपनिरीक्षकों को नए पदों पर भेजा।
इसमें 18 पुलिस चौकियों के प्रभारी बदले गए, जबकि पांच कोतवालियों में नए वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसएसआई) नियुक्त किए गए। इस फेरबदल में कई चौकी प्रभारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला, वहीं कुछ को कोतवाली स्तर की जिम्मेदारी दी गई।
तबादले के तहत चंडीघाट चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर को कोतवाली सिडकुल का एसएसआई बनाया गया। एसएसआई रुड़की लोकपाल परमार को लक्सर, मनोज गैरोला को रुड़की, प्रदीप राठौर को एसआईएस शाखा, पुलिस लाइन के नितिन बिष्ट को एसएसआई बहादराबाद और शहजाद अली को एसएसआई झबरेड़ा भेजा गया।
एसएसआई संजीव चौहान को भी एसआईएस शाखा स्थानांतरित किया गया।इसके अलावा लंढौरा के नवीन सिंह अब चंडीघाट चौकी प्रभारी होंगे। अंशुल अग्रवाल को मंगलौर कस्बा चौकी, बलवीर सिंह को सप्तऋषि चौकी, प्रदीप कुमार को औद्योगिक क्षेत्र चौकी और आशीष नेगी को मायापुर चौकी की कमान दी गई।
नरेंद्र सिंह को सुल्तानपुर, वीरेंद्र नेगी को भीकमपुर, नवीन चौहान को इकबालपुर, नवीन नेगी को गोवर्धनपुर और समीर पांडे को ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी बनाया गया।
इसी तरह पुष्पेंद्र को इमलीखेड़ा, उमेश कुमार को शांतरशाह, महिपाल सैनी को लंढौरा, विपिन कुमार को फेरूपुर, अशोक कुमार को कनखल थाना, विक्रम बिष्ट को एएचटीयू, देवेंद्र चौहान को अमानतगढ़, ब्रह्मदत्त बिजलवान को भगवानपुर थाना, पुनीत कुमार को लखनौता और राकेश कुमार को ज्वालापुर बाजार चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया।यह जंबो तबादला लंबे समय से रूकी बदलाव प्रक्रिया का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे खाली पड़ी चौकियों और एसएसआई पदों को भरा गया है।




































