(शहजाद अली हरिद्वार)दिनांक 25 जुलाई 2025 की रात थाना बहादराबाद के अंतर्गत शांतरशाह चौकी को ग्राम बढ़ेरी राजपूतान के ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक बुजुर्ग महिला जंगल में स्थित मजार के पास अकेली बैठी है और अपना नाम-पता नहीं बता पा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और महिला को चौकी शांतरशाह लाया गया।
पुलिस द्वारा महिला से बात करने की कोशिश की गई, किंतु उनकी मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकीं। इसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में जानकारी जुटाई और प्रयासों के बाद यह पता चला कि महिला का नाम मेवा देवी है, जो फौलादपुर, तहसील नीमराणा, जिला कोटपूतली-भरतपुर (राजस्थान) की निवासी हैं। वह अपने पति राम अवतार के साथ पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में इलाज के लिए आई थीं। मानसिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वह वहां से बाहर निकलकर जंगल की ओर भटक गई थीं।
कुछ समय बाद महिला के पति और पतंजलि योगपीठ के कुछ कर्मचारी पुलिस चौकी पहुंचे और अपनी पत्नी को सुरक्षित देखकर बेहद भावुक हो उठे। उन्होंने हरिद्वार पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता की खुले दिल से तारीफ की तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। पुलिस की इस तत्परता से एक बुजुर्ग महिला सकुशल अपने परिजनों से मिल सकी।
