(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से लापता हुई 4 साल की मासूम बच्ची का शव मनसा देवी टनल में मिलने से पूरे शहर में मातम पसर गया है।
बच्ची 13 मई से लापता थी और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार को बच्ची के पिता ने खुद उसकी तलाश करते हुए टनल के एक कोने में शव देखा, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
प्रारंभिक जांच में गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बच्ची के साथ दरिंदगी हुई या नहीं।
पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम को जल्द से जल्द पूरे मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
हरिद्वार जैसे धार्मिक और शांत शहर में इस तरह की घिनौनी वारदात ने लोगों की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। एक मासूम बच्ची के साथ हुई बर्बरता ने न सिर्फ शहर की पवित्रता को कलंकित किया है,
बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। लोग आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम सजा देने की मांग कर रहे हैं। यह घटना न सिर्फ हरिद्वार बल्कि पूरे उत्तराखंड को शर्मसार करने वाली है। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले और बच्ची को न्याय मिल सके।
