न्यूज़ फ्लैश
🔥 बहादराबाद में गत्ता फैक्ट्री अचानक भीषण आग की चपेट में, धुएं से मचा हड़कंप – स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी जनहानि 🚒 “ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन”
Home » आंदोलन » हरिद्वार: आयुर्वेद विश्वविद्यालय में वेतन भुगतान को लेकर उग्र हुआ कर्मचारियों का आंदोलन, ओपीडी बंद, तालाबंदी व नारेबाजी

हरिद्वार: आयुर्वेद विश्वविद्यालय में वेतन भुगतान को लेकर उग्र हुआ कर्मचारियों का आंदोलन, ओपीडी बंद, तालाबंदी व नारेबाजी

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल, गुरुकुल और हर्रावाला परिसरों में वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षक, चिकित्सक और कर्मचारी लगातार आंदोलनरत हैं। गुरुवार को आंदोलन और अधिक उग्र हो गया, जब चिकित्सकों ने दो घंटे के लिए ओपीडी सेवा बंद कर दी और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए परिसर निदेशकों के कार्यालयों में तालाबंदी कर दी।

धरने के दौरान कुलसचिव प्रो. ओपी सिंह ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को बताया कि शासन ने वेतन मद में बजट आवंटन की अधिसूचना गुरुवार शाम तक जारी करने का आश्वासन दिया है, हालांकि भुगतान में कुछ समय लग सकता है। लेकिन यह आश्वासन कर्मचारियों को संतुष्ट नहीं कर सका और उन्होंने स्थायी समाधान की मांग करते हुए आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।

प्रदर्शन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, शाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, गुरुकुल शाखा के अध्यक्ष ताजबर सिंह नेगी, पूर्व कुलसचिव डॉ. अनूप गक्खड़, डॉ. कीर्ति, डॉ. सीमा जोशी, डॉ. उषा शर्मा, डॉ. संजय त्रिपाठी, डॉ. सुरेश चौबे सहित विश्वविद्यालय के अनेक चिकित्सक, शिक्षक व कर्मचारी शामिल हुए।

आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक वेतन भुगतान को लेकर कोई ठोस और स्थायी समाधान नहीं निकलता, तब तक विरोध-प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

340 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”