(शहजाद अली हरिद्वार)भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष एजाज़ हसन ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का भव्य स्वागत किया। यह अवसर विशेष था क्योंकि स्वामी यतीश्वरानंद को भारतीय जनता पार्टी का उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने के उपलक्ष में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया। स्वागत समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्वामी जी का अनुभव और मार्गदर्शन संगठन को नई दिशा देगा। एजाज़ हसन ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी द्वारा स्वामी यतीश्वरानंद को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार हुआ है और संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी जी के नेतृत्व से समाज के सभी वर्गों तक पार्टी की नीतियां और योजनाएं पहुंचेगी। स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और माहौल जयकारों से गूंज उठा।




































