न्यूज़ फ्लैश
बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात” “एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख़्त क्राइम रिव्यू: लापरवाह थानेदारों को फटकार, शीतकालीन सुरक्षा से लेकर साइबर क्राइम तक—हर मोर्चे पर ‘नो कम्प्रोमाइज’ मोड में हरिद्वार पुलिस” “पनियाला समिति पर फिर चला वर्मा परिवार का जादू: रिया तंवर बनीं सभापति, असलम उपसभापति—खेमे की धमाकेदार वापसी पर समर्थकों में जश्न” “सहकारिता चुनावों में BJP की ऐतिहासिक महाविजय: 668 समितियों पर प्रचंड कब्ज़ा, 95% प्रबंध कमेटियाँ भगवा रंग में रंगीं, ‘सहकार से समृद्धि’ मॉडल की गूँज से विपक्ष हक्का–बक्का” “सीडीओ ललित नारायण मिश्रा की सख़्त मॉनिटरिंग: संकल्प प्रोजेक्ट से हरिद्वार में नवजात मृत्यु दर को एकल अंक पर लाने की बड़ी मुहिम तेज”
Home » क्राइम मीटिंग » “एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख़्त क्राइम रिव्यू: लापरवाह थानेदारों को फटकार, शीतकालीन सुरक्षा से लेकर साइबर क्राइम तक—हर मोर्चे पर ‘नो कम्प्रोमाइज’ मोड में हरिद्वार पुलिस”

“एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख़्त क्राइम रिव्यू: लापरवाह थानेदारों को फटकार, शीतकालीन सुरक्षा से लेकर साइबर क्राइम तक—हर मोर्चे पर ‘नो कम्प्रोमाइज’ मोड में हरिद्वार पुलिस”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। आज एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित सभागार में कर्मचारियों के सम्मेलन के बाद माह अक्टूबर की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। क्राइम मीटिंग में एसएसपी द्वारा लम्बित विवेचनाओं व माह अक्टूबर में घटित अपराधों पर समीक्षा करते हुए कुछ लापरवाह थानेदारों को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपड़ेट सूचनाओं के साथ अपराध गोष्ठी में सामिल होंगे लापरवाही किसी दशा में क्षम्य नहीं होगी।

जनपद के थाना/ चौकियों में जो निर्माण कार्य चल रहे है सम्बन्धित थाना प्रभारी एंव क्षेत्राधिकारी साप्ताहिक रुप से उनका निरीक्षण करेंगे जिसकी रिपोर्ट पुलिस कार्यालय में प्रेषित करेंगे, जिससे की उसकी अपड़ेट कार्यदायी संस्था को अवगत कराते हुए कार्य को उच्च गुणवक्ता के साथ पूर्ण कराया जा सके।

पुलिस एक अनुशासित फोर्स है सभी यह सुनिश्चित करेंगे कि उच्च अधिकारी स्तर पर जो आदेश निर्देश प्राप्त होते है उनका अनुपालन अवश्य करेंगे किसी कारण वश नहीं हो पाता है तो सम्बन्धित अधिकारी को वस्तुस्थिति से अवश्य अवगत करायेंगे । सभी लोगों को अपनी- अपनी जिम्मेदारियों का समय से निर्वहन करना आवश्यक है।

आने वाले दिनों में ठंड़ के कारण कोहरा पड़ने की सम्भावना हो जाती है जिस हेतु देहात क्षेत्र में काफी अधिक सर्तकता की आवश्यकता है जिस हेतु सभी थाना प्रभारी अपने- अपने क्षेत्रों में रात्रि हेतु अलाव एंव अन्य आवश्यक व्यवस्था समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे जिससे की सभी कर्मचारी मुस्तेदी के साथ अपनी –अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकेंगे। विगत दिनों दिल्ली में हुई घटना के दृष्टीगत सभी थाना प्रभारी अपने- अपने क्षेत्रों में गहनता से सत्यापन एंव लगातार चैकिंग अभियान चलाते रहेंगे , बीडीएस प्रभारी राउण्ड द क्लॉक अपनी टीम के साथ महत्वपूर्ण स्थानों पर चैकिंग अभियान चलायें एंव लाभप्रद सूचना से उच्चाधिकारियों को समय से सूचित करें।

अपराध गोष्ठी के दौरान एसएसपी हरिद्वार द्वारा निम्न बिन्दुओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

• तंबाकू मुक्त युवा कैम्पेन को सभी गंभीरता से लें ,तम्बाकू सेवन के नुकसान के बारे में अपने- अपने क्षेत्र के स्कूल कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं एवं आमजन को नुक्कड़ नाटक एवं गोष्ठी के माध्यम से जागरुक किया जाए।

• लंबित विवेचनाओं के निस्तारण में संबंधित सर्किल ऑफिसर्स ध्यान दें। पूरी पारदर्शिता के साथ गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण किया जाए।

• शांति व्यवस्था प्रभावित कर रहे तत्वों के विरुद्ध प्रत्येक दशा में विधिक कार्यवाही अमल में लाते हुए आपराधिक तत्वों पर सतर्क नजर रखी जाये ताकी बड़ी घटनाओं पर रोक लगायी जा सके।

• गंभीर अपराधों में वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित करना आवश्यक है। थाना प्रभारी बड़े अपराधों में फिल्ड यूनिट का सहयोग अनिवार्य रूप से लें तथा प्रत्येक अपराध/ घटनास्थल का वर्तमान परिवेश को देखते हुए फोटोग्राफी/ वीड़ियो अवश्य करें।

• एसएसपी हरिद्वार अज्ञात शव शिनाख्त की कार्यवाही पर जोर देते हुए विगत में की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में टीम गठित कर अभियान को गम्भीरता से लेकर कार्यवाही करें।

• एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी थाना प्रभारी निरोधात्मक कार्यवाही पर जोर दे व थाने स्तर पर गुंडा एंव गैंगेस्टर पर कार्यवाही करें।

• साइबर अपराध लगातार बढ रहे है जिस हेतु अपराध होने पर उसकी एफआईआर दर्ज की जाए जिससे की हम अभियुक्तों तक पहुंच सके साथ ही आमजनमानस को जागरुक करने हेतु सभी थाना प्रभारी एंव साइबर सैल अपने अपने क्षेत्र में संयुक्त रुप से चौपाल आयोजित करें।

• जिन विवेचनाओं में चार्टशीट लग चुकी है उन्हे समय से ऑनलाइन करवाया जाये जिससे की समय से अभियोग मा0 न्यायालय में प्रेषित किया जा सके और पीडित को समय से न्याय मिल सके।

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर/ देहात/ संचार , एएसपी /क्षेत्राधिकारी सदर/, क्षेत्राधिकारी / नगर/ रुड़की/ लक्सर/ यातायात एंव जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष एंव अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

96 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *