(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसून से पहले राज्य की आपदा प्रबंधन तैयारियों को लेकर बड़ा एक्शन प्लान जारी किया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि किसी भी भूस्खलन की स्थिति में 15 मिनट के भीतर मौके पर JCB अनिवार्य रूप से पहुंचाई जाए। साथ ही राज्य का लैंडस्लाइड मैप तैयार करने को भी कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी-कैंचीधाम और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ रूट के पैचवर्क सहित सभी पुलों का सुरक्षा ऑडिट जल्द कराने के निर्देश दिए। पिथौरागढ़ में हेलीकॉप्टर की अतिरिक्त व्यवस्था, हैलीपेड और एयरपोर्ट निर्माण में तेजी, मेडिकल इमरजेंसी के लिए नई एम्बुलेंस और संवेदनशील स्कूल भवनों की पहचान कर शेल्टर की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।
धामी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि तीन दिनों में स्कूल, अस्पताल और आश्रम जैसे संवेदनशील स्थलों का सुरक्षा वेरिफिकेशन करें। उन्होंने सभी जलाशयों की नियमित मॉनिटरिंग और सिल्ट हटाने की प्रक्रिया को तेज करने के भी निर्देश दिए।
हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जैसे मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ प्रबंधन के लिए विशेषज्ञ एजेंसियों से सर्वे कर स्थायी समाधान निकालने को कहा गया है। साथ ही, चारधाम यात्रा मार्गों पर मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया है।
