(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।श्यामपुर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो अंतर्राज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। वादी शिव कुमार निवासी ग्राम कांगड़ी की तहरीर पर 12 अगस्त 2025 को उनके स्वराज 744 ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी होने का मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 13 अगस्त को दो संदिग्धों—पंकज सैनी (24) निवासी अमरोहा और दिव्यांशु कुमार (23) निवासी बिजनौर—को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटनाओं को कबूल किया।
उनकी निशानदेही पर टांटवाला नहर पटरी, रसियाबड़ के जंगलों से चोरी किए गए दो ट्रैक्टर, दो ट्रॉलियां और वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। इनमें से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली श्यामपुर क्षेत्र से और दूसरी रानीपुर क्षेत्र से चोरी हुई थी।
आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने से पहले मोटरसाइकिल से इलाके की रेकी करते थे। पुलिस अब फरार चल रहे तीसरे आरोपी विकास कुमार उर्फ विक्की निवासी मुरादाबाद की तलाश में जुटी है।
इस सफल कार्रवाई और 100% बरामदगी पर क्षेत्रीय जनता ने थाना श्यामपुर पुलिस की जमकर सराहना की। गिरफ्तारी व बरामदगी में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उपनिरीक्षक मनोज रावत, देवेंद्र सिंह तोमर, गगन मैठाणी, म0उ0नि0 अंजना चौहान, अ0उ0नि0 मौ0 इरसाद, हे0का0 बृजमोहन सिंह, का0 राहुल देव, राजवीर सिंह चौहान, अनिल रावत, सुशील चौहान और वसीम (एसओजी) की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
