(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में गोकशी की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम भारापुर में कुछ लोग नदी किनारे गोकशी कर गौमांस को बेचने के उद्देश्य से घर ला रहे हैं। सूचना मिलते ही बहादराबाद पुलिस टीम ने ग्राम भारापुर स्थित शुक्कड़ के घर पर छापेमारी की।
पुलिस टीम ने मौके पर चार लोगों को गौमांस से भरे कट्टों को बुग्गी से उतारते हुए देखा। दबिश देने पर दो लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके से पुलिस ने कुल चार कट्टों में लगभग 200 किलोग्राम गौमांस बरामद किया।
मौके पर बुलाई गई पशु चिकित्सा अधिकारी श्रीमती रश्मि सैनी ने पुष्टि की कि बरामद मांस गौवंश का है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने फरार साथियों के साथ मिलकर नदी किनारे गौवंश का वध किया था और मांस को बेचने के लिए घर लाए थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम की धाराओं 3, 5 और 11 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बरामदगी में 200 किलो गौमांस के अलावा एक छुरी, एक तराजू और एक रस्सी शामिल है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, विजय प्रकाश, कांस्टेबल अंकित कुमार, चंदन सिंह चौहान, मुकेश नेगी, पंकज बिष्ट और महिला कांस्टेबल कविता शामिल थे। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
