न्यूज़ फ्लैश
“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 20 नई वातानुकूलित टेम्पो ट्रैवलर सेवाओं का भव्य शुभारंभ किया, देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल मार्गों पर यातायात और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम” उत्तराखंड की कृषि में ऐतिहासिक प्रगति: ₹3,800 करोड़ की केंद्रीय सहायता से आत्मनिर्भरता, आधुनिकीकरण और समृद्धि की ओर बढ़ता कदम “हरिद्वार ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता: मेयर किरण जैसल ने विजेताओं को किया सम्मानित, युवाओं में बढ़ा शतरंज का उत्साह” “हरिद्वार में दिल दहलाने वाला कांड: बेटों पर पिता की क्रूर हत्या का आरोप, सिर पर चोट के बाद शव जलाकर परिवार फरार, मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस सतर्क!” कांवड़ मेला 2025: हरिद्वार में बहादराबाद थाना पुलिस का जोरदार अभियान गंगा घाटों और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई शिवभक्तों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था “कारगिल विजय दिवस 2025: हरिद्वार में शहीदों की स्मृति में शौर्य दिवस के रूप में भव्य, गरिमापूर्ण और प्रेरणादायक आयोजन की व्यापक तैयारियां शुरू”
Home » घोटाला » मनरेगा घोटाला: फर्जीवाड़े पर बड़ी कार्रवाई, बहादराबाद से 10 मेट बर्खास्त, प्रधानों को नोटिस

मनरेगा घोटाला: फर्जीवाड़े पर बड़ी कार्रवाई, बहादराबाद से 10 मेट बर्खास्त, प्रधानों को नोटिस

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जिले में मनरेगा योजना के पोर्टल पर लंबे समय से चल रहे फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गई है।

गुरुवार को बहादराबाद ब्लॉक से 10 मेट को हटा दिया गया। साथ ही कई ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन पर योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी और पोर्टल पर फर्जी प्रविष्टियां दर्ज कराने के आरोप लगे हैं।

यह कार्रवाई उस खुलासे के बाद तेज हुई है कि किस तरह मनरेगा पोर्टल पर बिना काम के मजदूरों को भुगतान दिखाया जा रहा है और कई जगहों पर काम हुए बिना ही रिकॉर्ड अपडेट कर दिए गए।

खबर सामने आने के बाद ग्राम्य विकास विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच की जिम्मेदारी हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) को सौंपी।

जांच के शुरुआती चरण में ही पांच ब्लॉकों से 96 मेट हटाए गए थे। अब बहादराबाद ब्लॉक से भी 10 मेटों की छुट्टी कर दी गई है।

प्रशासन की ओर से यह साफ किया गया है कि दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पोर्टल पर दर्ज सभी गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है ताकि भविष्य में इस प्रकार की धांधली न हो सके।

707 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 20 नई वातानुकूलित टेम्पो ट्रैवलर सेवाओं का भव्य शुभारंभ किया, देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल मार्गों पर यातायात और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम”

कांवड़ मेला 2025: हरिद्वार में बहादराबाद थाना पुलिस का जोरदार अभियान गंगा घाटों और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई शिवभक्तों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था

error: Content is protected !!