(शहजाद अली हरिद्वार)10 मई को जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुई अकारण गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ वीरगति को प्राप्त हो गए। यह देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शहीद इम्तियाज़ ने अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक और सभी रैंक के अधिकारियों व जवानों ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे राष्ट्र को उनके पराक्रम और समर्पण पर गर्व है। शहीद इम्तियाज़ की शहादत न केवल देश की सीमाओं की रक्षा की मिसाल है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और सेवा का प्रेरणास्त्रोत भी है। हम उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।
