न्यूज़ फ्लैश
“वनाग्नि को लेकर हरिद्वार में महाअभियान: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा मित्रों को फायर कंट्रोल सामग्री, चंडी–मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हाई अलर्ट और मॉक ड्रिल” “येलो अलर्ट जारी: हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले 3 घंटे घना कोहरा व कड़ाके की ठंड का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील” “ड्यूटी पर गया था कांस्टेबल, पीछे घर बना चोरों का निशाना: ताले तोड़ वाशिंग मशीन-लैपटॉप-नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचकर पौने दो लाख का माल किया बरामद” “जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की दूरदर्शी पहल से हरिद्वार को मिली बड़ी सौगात, आधार बनवाना और अपडेट कराना हुआ बेहद आसान, 138 आधार केंद्रों से हर जनपदवासी को सीधी राहत” “सीएम के निर्देशों पर हरिद्वार में डीएम की सख्ती: सड़कों पर उतरे मयूर दीक्षित, अतिक्रमण हटाने के आदेश, गंदगी फैलाने वालों पर भारी जुर्माना” “दुकान में नहीं, कर्मचारी के घर में छिपाकर रखा था मौत का मांझा! ज्वालापुर पुलिस का छापा, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले पर ₹10 हजार का चालान”
Home » संदेश » “रोशनाबाद में ध्वजारोहण संग गूँजे जयकारे: मनोज धनगर व साथियों ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भरी देशभक्ति की हुंकार”

“रोशनाबाद में ध्वजारोहण संग गूँजे जयकारे: मनोज धनगर व साथियों ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भरी देशभक्ति की हुंकार”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने अपने सभी साथियों के साथ मिलकर श्री कृष्णा गार्डन कॉलोनी में ध्वजारोहण किया। तिरंगे को सलामी देते हुए सभी ने राष्ट्र की अखंडता, एकता और सम्मान की रक्षा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में “जय हिंद, जय भारत, वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारे गूंज उठे।

मनोज धनगर ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि यह हमारे उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का अवसर भी है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएँ। इस अवसर पर “जय अहिल्या, जय धनगर, जय मल्हार” के नारे भी लगाए गए, जिससे कार्यक्रम का वातावरण और अधिक ऊर्जावान हो गया।कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने मिलकर तिरंगे की शान को बरकरार रखने का वचन लिया। रोशनाबाद का यह आयोजन देशभक्ति और सामाजिक एकता का प्रेरणादायी उदाहरण बन गया।

 

156 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *