न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » संदेश » “रोशनाबाद में ध्वजारोहण संग गूँजे जयकारे: मनोज धनगर व साथियों ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भरी देशभक्ति की हुंकार”

“रोशनाबाद में ध्वजारोहण संग गूँजे जयकारे: मनोज धनगर व साथियों ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भरी देशभक्ति की हुंकार”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने अपने सभी साथियों के साथ मिलकर श्री कृष्णा गार्डन कॉलोनी में ध्वजारोहण किया। तिरंगे को सलामी देते हुए सभी ने राष्ट्र की अखंडता, एकता और सम्मान की रक्षा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में “जय हिंद, जय भारत, वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारे गूंज उठे।

मनोज धनगर ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि यह हमारे उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का अवसर भी है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएँ। इस अवसर पर “जय अहिल्या, जय धनगर, जय मल्हार” के नारे भी लगाए गए, जिससे कार्यक्रम का वातावरण और अधिक ऊर्जावान हो गया।कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने मिलकर तिरंगे की शान को बरकरार रखने का वचन लिया। रोशनाबाद का यह आयोजन देशभक्ति और सामाजिक एकता का प्रेरणादायी उदाहरण बन गया।

 

89 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”