न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » कार्यवाही » “लक्सर पुलिस की बड़ी कामयाबी: राजेश हत्याकांड का आरोपी दीपक भागने से पहले खेतों में घेराबंदी कर गिरफ्तार, हथियार व सबूत बरामद”

“लक्सर पुलिस की बड़ी कामयाबी: राजेश हत्याकांड का आरोपी दीपक भागने से पहले खेतों में घेराबंदी कर गिरफ्तार, हथियार व सबूत बरामद”

(शहजाद अली हरिद्वार)लक्सर। पुलिस टीम ने भिक्कमपुर के राजेश हत्याकांड के आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसकी भागने की योजना को विफल कर दिया।
चौकी सुल्तानपुर पर सूचना मिली कि भिक्कमपुर जीतपुर में दो व्यक्तियों में लड़ाई झगडा हुआ है जिसमे एक व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुचा तो ये जानकारी सामने आयी कि दीपक नामक युवक ने बहस और मारपीट के दौरान राजेश को गम्भीर रुप से घायल कर दिया जिसकी अस्पताल ले जाते हुए मृत्यु हो गयी।

मृतक के भतीजे शुभम कुमार की शिकायत पर कोतवाली लक्सर में दीपक उपरोक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। ग्रामीण अंचल में बसे लक्सर क्षेत्र के गांव में घटी इस घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा घटना के शीघ्र अनवारण व हत्यारोपी की गिरफ्तारी हेतु अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए एसपी देहात शेखर सुयाल को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी देते हुए पुलिस टीम का गठन किया।
गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल पहुचकर बारीकी से निरीक्षण करते हुए फिल्ड यूनिट टीम को बुलाकर मौके से पुख्ता साक्ष्यों का संकलन करते हुए मौके से फरार हत्यारोपी की तलाश शुरु की। साथ ही साथ आरोपी के भागने के संभावित रास्तों की घेराबन्दी कर सघन तलाशी अभियान शुरु करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
लगातार दायरा घटाकर भिक्कमपुर व अलावलपुर के खेतों में चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान के दौरान सफलता हासिल करते हुए पुलिस टीम ने हत्यारोपी दीपक को अलावलपुर चौक से ब्रहमपुर रोड़ पर बने ट्यूबेल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशांदेही पर मारपीट के दौरान पहनी खून से सनी हुई कमीज, प्रयुक्त डंडा व मृतक का मोबाइल भी बरामद किया।

पड़ताल में ये निकली हत्या की वजह

9 अगस्त की रात बच्चों के रिश्तेदारी में जाने पर मृतक के बुलावे पर दीपक शराब पीने राजेश के घर गया। शराब पीने के दौरान दोनों के बीच पूर्व में गांव मे हुए झगड़े को लेकर हुई बहसबाजी में मृतक द्वारा हत्यारोपी के पिताजी के बारे में अपशब्द कह उसे अपने घर से निकल जाने की बात कहने पर दीपक ने अपना आपा खो दिया और अपने घर से गुस्से में डंडा आकर लाकर शराब के नशे में चारपाई पर बैठे राजेश के सर पर ताबडतोड़ हमला कर दिया। आरोपी ने गंभीर रूप से घायल हो चुके राजेश का मोबाइल भी ले लिया ताकि वह किसी से मदद न मांग सके।

झोपड़ी में काटी रात, दूर भागने का था प्लान

घटना की जानकारी होने पर गांव में शोरगुल होता देख मृतक खेतो के रास्ते भागकर भिक्कमपुर से फतवा रोड़ पर पानी से भरे खेत के पास पहुंचा जहां पास ही बने झोपडे में छिपकर उसने रात बितायी। आरोपी ट्यूवैल के पास छिपकर आने जाने वाले लोगों पर नजर भी रख रहा था ताकि किसी पहचान वाले भरोसेमंद आदमी के मिलने पर पैसो का इंतजाम कर कही दूर फरार हो सके।
दीपक पुत्र रामअवतार निवासी भिक्कमपुर जीतपुर लक्सर का चालान कर दिया गया है।

 

210 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”