न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » न्याय » ऑनलाइन ठगी में गंवाए 14 लाख, बहादराबाद पुलिस और साइबर सेल की सालभर की मेहनत से 13.49 लाख लौटे, इंसाफ पाकर पीड़ित परिवार भावुक

ऑनलाइन ठगी में गंवाए 14 लाख, बहादराबाद पुलिस और साइबर सेल की सालभर की मेहनत से 13.49 लाख लौटे, इंसाफ पाकर पीड़ित परिवार भावुक

(शहजाद अली हरिद्वार)बहादराबाद के सुनहारों वाली गली निवासी सुमित जायसवाल के परिवार के लिए पुलिस और साइबर सेल की मेहनत उम्मीद की नई किरण लेकर आई। अगस्त 2024 में ऑनलाइन निवेश के नाम पर ई-कॉमर्स ऐप HIBOX India Fun Shopping 4 Earning Platform के जरिए ठगों ने उनके और उनकी मां के खातों से कुल 14 लाख रुपये उड़ा लिए थे। सुमित ने 27 अगस्त को बहादराबाद थाने में तहरीर दी, जिसके बाद इंस्पेक्टर नरेश राठौड़ ने जांच एएसआई राकेश कुमार को सौंपी और साइबर सेल से तालमेल बनाने के निर्देश दिए।जांच में पता चला कि रकम चेन्नई के एक बैंक खाते में ट्रांसफर हुई थी। पुलिस ने तुरंत खाते को होल्ड कराया और बैंक से कानूनी पत्राचार शुरू किया। लगभग एक साल की कानूनी प्रक्रिया और लगातार प्रयासों के बाद 13.49 लाख रुपये पीड़ित के खाते में वापस आ गए। रकम लौटते ही परिवार की आंखों में खुशी के आंसू आ गए और उन्होंने राहत की सांस ली।सुमित जायसवाल ने कहा कि जिसे वे हमेशा के लिए खो चुके समझ बैठे थे, उसके वापस आने से पुलिस और न्याय व्यवस्था पर उनका भरोसा और मजबूत हुआ है। उन्होंने इंस्पेक्टर नरेश राठौड़, एएसआई राकेश कुमार और साइबर सेल के हेड कांस्टेबल नीरज कुमार के प्रयासों के लिए दिल से आभार व्यक्त किया।

451 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”