(शहजाद अली हरिद्वार)बहादराबाद के सुनहारों वाली गली निवासी सुमित जायसवाल के परिवार के लिए पुलिस और साइबर सेल की मेहनत उम्मीद की नई किरण लेकर आई। अगस्त 2024 में ऑनलाइन निवेश के नाम पर ई-कॉमर्स ऐप HIBOX India Fun Shopping 4 Earning Platform के जरिए ठगों ने उनके और उनकी मां के खातों से कुल 14 लाख रुपये उड़ा लिए थे।
सुमित ने 27 अगस्त को बहादराबाद थाने में तहरीर दी, जिसके बाद इंस्पेक्टर नरेश राठौड़ ने जांच एएसआई राकेश कुमार को सौंपी और साइबर सेल से तालमेल बनाने के निर्देश दिए।
जांच में पता चला कि रकम चेन्नई के एक बैंक खाते में ट्रांसफर हुई थी। पुलिस ने तुरंत खाते को होल्ड कराया और बैंक से कानूनी पत्राचार शुरू किया।
लगभग एक साल की कानूनी प्रक्रिया और लगातार प्रयासों के बाद 13.49 लाख रुपये पीड़ित के खाते में वापस आ गए। रकम लौटते ही परिवार की आंखों में खुशी के आंसू आ गए और उन्होंने राहत की सांस ली।
सुमित जायसवाल ने कहा कि जिसे वे हमेशा के लिए खो चुके समझ बैठे थे, उसके वापस आने से पुलिस और न्याय व्यवस्था पर उनका भरोसा और मजबूत हुआ है।
उन्होंने इंस्पेक्टर नरेश राठौड़, एएसआई राकेश कुमार और साइबर सेल के हेड कांस्टेबल नीरज कुमार के प्रयासों के लिए दिल से आभार व्यक्त किया।
