(शहजाद अली हरिद्वार)भाजपा ने ज्वालापुर से पूर्व विधायक सुरेश राठौर को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी ने यह कड़ा कदम उनके सोशल मीडिया पर अमर्यादित आचरण, सार्वजनिक छवि निर्माण में अति सक्रियता और संगठन के दिशा-निर्देशों की लगातार अवहेलना के चलते उठाया है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर पार्टी ने संज्ञान लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उनके द्वारा दिए गए जवाब से संगठन संतुष्ट नहीं था। पार्टी ने पाया कि राठौर लगातार अनुशासन और मर्यादा का उल्लंघन कर रहे थे।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पार्टी का कहना है कि संगठन की गरिमा और अनुशासन से कोई ऊपर नहीं है, चाहे वह कितना भी वरिष्ठ क्यों न हो।
सुरेश राठौर 2012-17 तक विधायक रहे और लंबे समय से पार्टी से जुड़े थे, लेकिन हाल के समय में उनकी गतिविधियाँ पार्टी लाइन से भटकती नजर आ रही थीं। भाजपा ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
