न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » कार्यवाही » बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म मामले में हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड कार्यवाही नाबालिग बेटी को डरा धमकाकर ले गई थी आगरा, वृन्दावन

बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म मामले में हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड कार्यवाही नाबालिग बेटी को डरा धमकाकर ले गई थी आगरा, वृन्दावन

(शहजाद अली हरिद्वार)दिनांक 04.06.2025 को कोतवाली रानीपुर पर वादी सचिन कुमार निवासी फ्रेण्ड्स कालोनी रानीपुर ने तहरीर दी कि उनकी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 13 वर्ष को उसकी माँ घुमाने के बहाने जनवरी 2025 मे अपने दोस्त सुमित पटवाल व शुभम के साथ गाडी मे BHEL स्टेडियम की तरफ लेकर गयी जहाँ पर उनकी पत्नी की सहमति पर उसके दोस्तो ने शराब पीकर जबरदस्ती डरा धमकाकर बच्ची के साथ गलत काम करवाया।

उसके बाद डरा धमकाकर आगरा व वृंदावन व हरिद्वार स्थित होटल में भी सामूहिक दुष्कर्म करवाया और धमकी भी दी कि यह बात किसी को बताई तो बच्ची और उसके पिता कि जान से मार देंगे।

शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में मु0अ0सं0 245/25 धारा 70(2), 351(3), 3(5) BNS व 3(क)/4(2), 5(l)/6, 16/17 पोक्सो अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

बच्ची से जुड़े इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पीडिता का मेडिकल करवाया गया तथा आरोपियों की तलाश में छापेमारी करते हुए आरोपी महिला व उसके प्रेमी सुमित पटवाल को होटल युग रेजीडेंसी शिव मूर्ति चौक से आज दिनांक 04.06.2025 की प्रातः दबोचते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गईl

*विवरण आरोपित-*

1- महिला पत्नी सचिन कुमार निवासी 35 फ्रेण्ड्स कालोनी पीएससी पेट्रोल पम्प के पास कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 37 वर्ष
2- सुमित पटवाल पुत्र राजपाल सिंह निवासी न्यू कैनाल कालोनी बहादराबाद थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 33 वर्ष

*पुलिस टीम-*

1. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2. उ0नि0 मिनाक्षी बिष्ट, थाना सिडकुल हरिद्वार
3. उ0नि0 अर्जुन कुमार, कोतवाली रानीपुर
4. उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पाल, कोतवाली रानीपुर
5. हे0का0 291 विमल नेगी, कोतवाली रानीपुर
6. का0 777 सर्वजीत सिंह, कोतवाली रानीपुर
7- म0का0 28 मीनाक्षी, कोतवाली रानीपुर

766 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”