(शहजाद अली हरिद्वार) लक्सर। हरिद्वार जिले के लक्सर में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है।
देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने चकबंदी विभाग के कानूनगो सुभाष को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी पहले लेखपाल के पद पर कार्यरत था और हाल ही में उसका प्रमोशन कानूनगो के पद पर हुआ था।जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति से आरोपी ने जमीन संबंधी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत के बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया और आरोपी को लक्सर स्थित उसके कार्यालय के पास एक दुकान के सामने रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम देर शाम तक जरूरी दस्तावेजों और पूछताछ में जुटी रही। इस कार्रवाई से चकबंदी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
विजिलेंस की टीम अब आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई कर रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
