(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिले में बढ़ती विद्युत सुरक्षा संबंधी लापरवाहियों को गंभीरता से लेते हुए अवैध व असुरक्षित विद्युत कनेक्शनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हाल ही में कई क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अतिक्रमण कर बनाए गए घरों, दुकानों व ठेलों से असुरक्षित ढंग से बिजली ली जा रही है, जो बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है।
इस स्थिति को गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी ने यूपीसीएल के समस्त अधिशासी अभियंताओं को 15 दिनों के भीतर मिशन मोड में कार्य करते हुए ऐसे सभी अवैध व असुरक्षित कनेक्शनों को हटवाने का आदेश दिया है। साथ ही जिन कर्मचारियों की लापरवाही से ऐसे कनेक्शन दिए गए हैं, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।
डीएम ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण न करने की स्थिति में संबंधित अभियंताओं का अगस्त माह का वेतन रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान पूर्ण होने पर ही वेतन आहरण की अनुमति दी जाएगी, इसके लिए रिपोर्ट और प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी की इस सख्ती से विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि इससे बिजली संबंधी दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।
