न्यूज़ फ्लैश
“कलयुगी फूफा ने किया फूफा-भतीजी के रिश्ते को किया शर्मसार”साले की नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार”24 घण्टे के अन्दर आरोपी को दबोच लाई हरिद्वार पुलिस” हरिद्वार में शराब बनी खूनी विवाद की वजह: गुस्से में बाप ने बेटे को नुकीले हथियार से उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद आरोपी फरार – पुलिस ने छेड़ा सर्च ऑपरेशन, गांव में सनसनी बहादराबाद टोल प्लाजा पर हंगामेदार नजारा: अचानक आमने-सामने आए बाबा रामदेव और राकेश टिकैत, लाठीचार्ज में घायल किसान का जाना कुशलक्षेम जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी
Home » आग » हरिद्वार: दादूपुर-गोविंदपुर में भीषण आग, सात कबाड़ गोदाम जलकर खाक – प्रशासन पर उठे सवाल

हरिद्वार: दादूपुर-गोविंदपुर में भीषण आग, सात कबाड़ गोदाम जलकर खाक – प्रशासन पर उठे सवाल

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र के दादूपुर-गोविंदपुर गांव में शुक्रवार तड़के भीषण आग की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। सुबह करीब 4 बजे सात कबाड़ गोदामों में एक साथ आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी विकराल थी कि लपटें दूर तक दिखाई दीं और धुएं ने पूरे रिहायशी क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक अधिकांश गोदाम पूरी तरह जल चुके थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, गोदामों में ज्वलनशील सामग्री जैसे पुराने तेल के ड्रम, प्लास्टिक, रबड़ और तारों का अंबार था।यह पहला मौका नहीं है जब दादूपुर-गोविंदपुर क्षेत्र में ऐसी घटना हुई हो। इससे पहले भी यहां कई बार आग लग चुकी है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये सभी कबाड़ गोदाम रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रहे हैं और इनके पास अग्निशमन विभाग की एनओसी तक नहीं है।ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस बारे में कई बार जिला प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और दमकल विभाग को शिकायतें भेजीं। सीएम हेल्पलाइन और प्रधानमंत्री कार्यालय तक मेल और पत्र भेजे गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।प्रशासन की चुप्पी को लेकर स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यह लापरवाही नहीं बल्कि जानबूझकर की गई नजरअंदाजी है।एक छोटी सी चिंगारी पूरे मोहल्ले को तबाह कर सकती है, लेकिन फिर भी गोदाम खुलेआम चल रहे हैं।फायर विभाग पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं

कि बिना एनओसी के ये इकाइयां कैसे संचालित हो रही हैं। विभाग के अधिकारियों ने कथित तौर पर कई बार निरीक्षण किया, लेकिन कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित रही।

जनता की मांग है कि इन अवैध गोदामों को तत्काल प्रभाव से सील किया जाए, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

 

547 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।