(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार पुलिस ने ड्रग्स-फ्री देवभूमि के संकल्प को साकार करने की दिशा में बड़ा अभियान छेड़ दिया है। अब दवा की आड़ में नशीली सामग्री बेचने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि बिना चिकित्सकीय परामर्श के कोई भी दवा देना अपराध की श्रेणी में आएगा।
मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही झोलाछाप मेडिकल संचालकों पर भी पुलिस की नजर है और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
यह अभियान युवाओं को नशे से बचाने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।
213 Views
