(शहजाद अली हरिद्वार) रूड़की। 26 जून 2025 –गंगनहर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रामपुर चुंगी स्थित थ्री स्टार होटल राजमहल में संचालित अवैध कैसीनो और देह व्यापार के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया।पुलिस की छापेमारी में होटल के भीतर से ₹2,74,000 नकद, 1900 कैसीनो कॉइन बरामद किए गए। इस दौरान मौके से 24 पुरुषों और 8 महिलाओं को आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्तियों के खिलाफ देह व्यापार व सार्वजनिक अश्लीलता से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया
गया है।
होटल संचालक छापेमारी के दौरान मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य होटल संचालकों में भी हड़कंप मच गया है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई, और आगे भी ऐसे अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।
