(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत हरिद्वार पहुंच चुके हैं, जहां 16 से 18 जून तक चलने वाले ऐतिहासिक किसान कुंभ का आयोजन हो रहा है। यह कार्यक्रम हरिद्वार के वीआईपी घाट, लाल कोठी पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर के किसान भाग लेंगे।
युवा भाकियू नेता अंकुर चौधरी ने जानकारी दी कि हर वर्ष की तरह इस बार भी किसानों की समस्याओं, उनके हक़ और भविष्य की रणनीति को लेकर राष्ट्रीय चिंतन शिविर आयोजित किया गया है। इस तीन दिवसीय शिविर में खेती-किसानी से जुड़ी बढ़ती चुनौतियों पर मंथन होगा और उनके समाधान के लिए सामूहिक निर्णय लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से किसान सोमवार सुबह तक हरिद्वार पहुंच जाएंगे। आयोजन में किसान नेताओं के अलावा कृषि विशेषज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा किसान भी भाग लेंगे। किसान कुंभ को किसानों के आंदोलन और अधिकारों की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।
