(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार:विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) से 20 जुलाई तक हरिद्वार जनपद में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। जिलाधिकारी श्री कर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में इसकी रूपरेखा तैयार की गई है, जिसका उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण है, बल्कि नागरिकों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति भी जागरूक करना है।
इस विशेष अभियान में जनपद के प्रत्येक मतदान केंद्र पर पौधारोपण किया जाएगा। साथ ही दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के आवासों पर भी पौधे लगाए जाएंगे,
जिससे हर व्यक्ति इस अभियान से जुड़ सके। पौधारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं होगा, बल्कि एक दीर्घकालिक दायित्व होगा।
प्रत्येक पौधे की देखभाल के लिए स्थानीय नागरिकों को प्रेरित किया जाएगा और उसकी निगरानी के लिए ज्योटैग फोटो इकट्ठा किए जाएंगे।
कार्यक्रम की सफलता हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, बीएलओ, वीडीओ, पटवारी, लेखपाल आदि को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
गाँववार रोस्टर तैयार किया जाएगा और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा। साथ ही, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती से कार्यक्रम की निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
यह अभियान हमें यह समझाने का अवसर है कि पौधा लगाना केवल प्रकृति से जुड़ने का कार्य नहीं है, बल्कि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी है। जिस प्रकार हम मतदान करके लोकतंत्र को सशक्त करते हैं, उसी प्रकार हर पौधा लगाकर हम अपने पर्यावरण को संरक्षित करते हैं।
आइए, हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हर बूथ, हर गाँव, हर मोहल्ले को हरा-भरा बनाएंगे और साथ ही नागरिकों को मतदाता बनने और मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। हर पौधा एक जीवन है, हर वोट एक बदलाव। इस विशेष अभियान में भाग लेकर हम दो महान कार्यों को एक साथ आगे बढ़ा सकते हैं — हरियाली और लोकतंत्र।
