
“रतमऊ नदी में रेत की लूट: सुमन नगर बना खनन माफियाओं का गढ़, प्रशासन की आंखों पर पट्टी”
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जनपद के सुमन नगर क्षेत्र में रतमऊ नदी इन दिनों खनन माफियाओं के लिए सोने की खान बन गई है। अवैध खनन का यह कारोबार इतने बेख़ौफ़ अंदाज में चल रहा है कि शाम ढलते ही दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रालियां नदी में उतरती हैं और रातभर रेत-मिट्टी की लूट मचाई जाती है। इन ट्रालियों