
“₹100 बचाने की हवस में कानून कुचला, इंसानियत रौंदी—पार्किंग पर्ची के विवाद में मैनेजर को कार से कुचलकर मौत के घाट उतारा”
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पंडित दीनदयाल पार्किंग के मैनेजर को पार्किंग पर्ची के विवाद में कार से कुचलने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है। नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को 24 घंटे के अंदर जेल भेज




























