
“धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान”
(शहजाद अली हरिद्वार)धनौरी। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि बाहर जाकर नाम रोशन करने वाला प्रत्येक उत्तराखंडी राज्य का ब्रांड एंबेसडर है। यहां पर रहने वाले सवा करोड लोग उत्तराखंडी हैं और यही हमारी पहचान है। शुक्रवार को हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में महाविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य




























