
“जन-जन के द्वार पहुँची सरकार: नारसन के बहुउद्देशीय महाशिविर में 188 प्रमाण पत्र जारी, 572 लाभार्थी योजनाओं से जुड़े, 1500 से अधिक ग्रामीण हुए शामिल”
(शहजाद अली हरिद्वार)नारसन। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में विकास खंड नारसन के न्याय पंचायत डंडेरा के पंचायत घर खटका में जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर आयोजन किया गया। बहुउद्देशीय शिविर में 188 लोगों को विभिन्न विभागों से प्रमाण पत्र निर्गत किए गए तथा

























