
“लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’”
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 21 नवम्बर। अखिल भारतीय उदासीन सम्प्रदाय संगत के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मेंद्र दास महाराज ने कहा कि हाईकोर्ट के श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के लापता कोठारी महंत मोहनदास महाराज के लापता होने की जांच सीबीआई को सौंपे जाने का स्वागत करते हुए जांच शीघ्र पूरी करने की मांग की है। प्रैसक्लब में



























