
“मकर संक्रांति पर हरिद्वार में आस्था का सैलाब, ट्रैफिक पर सख़्त पहरा 🚦 शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद, विशेष यातायात प्लान लागू”
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। लोहड़ी एवं मकर संक्रान्ति स्नान पर्व के दृष्टिगत दिनांक 12.01.2026 की रात्रिः12ः00 बजे से लोहड़ी एवं मकर संक्रान्ति स्नान पर्व समाप्ति तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। चीला मार्ग को ऋषिकेश से केवल एक्जिट के लिए प्रयोग किया जायेगा। चण्डी चौक पर यातायात का दबाव बढने






















