Home » प्लान

प्लान

“एकता दौड़ के लिए हरिद्वार तैयार: SSP प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने जारी किया ट्रैफिक रूट प्लान, 31 अक्टूबर को शहर की सड़कों पर दिखेगी एकजुटता की मिसाल”

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। 31.10.2025 को Run For Unity के दौरान हरिद्वार सिटी क्षेत्र का रुट प्लान,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर जारी किया गया रूट प्लान नगर कोतवाली क्षेत्र Run for unity का रुट तुलसी चौक- शिवमूर्ति चौक– बाल्मिकी चौक- पोस्ट ऑफिस तिराहा– चौकी हर की पैडी– मालवीय द्वीप तुलसी चौक

“दीपावली भीड़ पर पुलिस की सख्त नजर: हरिद्वार में आठ दिन चलेगा ट्रैफिक कंट्रोल ऑपरेशन, ज्वालापुर बना नो-एंट्री जोन—हर राह होगी तय, हर गाड़ी पर रहेगी नजर”

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। दीपावली पर्व, गोवर्धन पूजा और भैयादूज के त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने हरिद्वार शहर के लिए विशेष यातायात प्लान जारी कर दिया है। 17 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक पूरे आठ दिन शहर में नो-एंट्री, वन-वे और पार्किंग की विशेष व्यवस्था लागू रहेगी। ज्वालापुर क्षेत्र में नो-एंट्री और पार्किंग व्यवस्था