
“खानपुर विधायक उमेश कुमार की सख़्त पहल का असर: जैनपुर झंझेड़ी में फिर खुला बंद मदरसा, सरकार की कार्यप्रणाली पर जमकर बोला हमला, हरिद्वार को अस्थायी और गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग दोहराई”
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जनपद के लंढौरा क्षेत्र के जैनपुर झंझेड़ी गांव में रमजान माह के दौरान अभिलेखों की कमी के चलते बंद हुए मदरसे को शुक्रवार को दोबारा शुरू कर दिया गया। इस कार्य में खानपुर विधायक उमेश कुमार की सक्रिय भूमिका रही। मदरसे के पुनः आरंभ होने पर गांव के लोगों ने राहत की




























