
“SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख़्त निगरानी में हरिद्वार पुलिस का कमाल, गुमशुदगी निकली हत्या – प्रेमिका और उसके साथी बने कातिल, गंगनहर से बरामद हुआ सनसनीखेज सच”
(शहजाद अली हरिद्वार) रूड़की।हरिद्वार पुलिस ने एक गुमशुदगी के मामले का सफलतापूर्वक खुलासा कर हत्या का राज़ बेनकाब किया है। कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में 18 वर्षीय युवक दीपक रावत की गुमशुदगी दर्ज हुई थी, लेकिन विवेचना में यह मामला हत्या में बदल गया।13 अगस्त 2025 को चन्द्रपुरी राणा चौक निवासी युवक के पिता ने शिकायत