
“हरिद्वार में बेटियों का प्रशासनिक जलवा! डीएम की कुर्सी पर बैठीं नन्ही ‘लेडी अफसरें’, सुनी फरियादें, दिए निर्देश… एक दिन के अनुभव से सीखे शासन-प्रशासन के गुर और बढ़ाया आत्मविश्वास, बोले लोग – अब बेटियां किसी से कम नहीं!”
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की पहल ने कुछ नन्हीं बालिकाओं के सपनों को पंख दे दिए। सोमवार का दिन पांच सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए इतिहास बन गया, जब वे एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी बनीं और डीएम की कुर्सी पर बैठकर जनसमस्याएं सुनीं।
























