Home » ठेका

ठेका

“856वां काठा पीर उर्स 9 जून से, 61.50 लाख में गया मेला ठेका”

(शहजाद अली हरिद्वार)लक्सर के पथरी जंगल स्थित बाबा शाह मोहम्मद उर्फ काठा पीर की दरगाह पर 856वां सालाना उर्स 9 जून से 13 जून तक आयोजित होगा। देशभर से बड़ी संख्या में अकीदतमंद दरगाह पर अपनी मन्नतें लेकर पहुंचते हैं, जिनकी मुरादें यहां पूरी होती हैं। मेला ठेकेदार वारिस अहमद ने बताया कि उर्स में

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।