Home » इतिहास

इतिहास

“हरिद्वार का लाल बना आसमान का रक्षक: आयुष राठौर बने भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर, मेहनत-हौसले ने रचा इतिहास “

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। आयुष ने वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आयुष के वायु सेना फ्लाइंग ऑफिसर बनने से क्षेत्र वासियों में खुशी छाई है। आयुष पुत्र प्रवीण कुमार राठौर के दादा स्वर्गीय बाबूराम राठौर की बड़ी पहचान रही है । ग्राम टांडा दिलीप उर्फ मझादा ब्लाक लक्सर

“सहयोग से नवाचार, नवाचार से उत्कृष्टता—बीएचईएल हरिद्वार ने गुणवत्ता माह के भव्य समापन पर सामूहिक गुणवत्ता का ऐसा स्वर्णिम इतिहास रचा, जिसने उद्योग जगत में स्थापित किए नए मानक”

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। बीएचईएल में गुणता माह का समापन एक भव्य समारोह के साथ हुआ है। समारोह के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार मौजूद रहे। इस वर्ष के गुणता माह की थीम थी “सहयोग, नवाचार, उत्कृष्टता मिलकर करें एक गुणवत्तापूर्ण भविष्य का निर्माण”। वही समारोह को संबोधित करते हुए रंजन कुमार ने

एवरेस्ट पर लहराया उत्तराखण्ड का परचम, तीन एनसीसी कैडेट्स ने रचा इतिहास

(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखण्ड के तीन जांबाज़ एनसीसी कैडेट्स ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफल चढ़ाई कर राज्य और देश का नाम रोशन किया है। 18 मई 2025 को इन कैडेट्स ने एवरेस्ट फतह कर यह साबित कर दिया कि हौसला और परिश्रम हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। सफलता