
“दुष्कर्म आरोपी वकील की बार सदस्यता रद्द, चेंबर भी किया अधिग्रहित”
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जिला बार एसोसिएशन ने युवती से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में अधिवक्ता नाजिम मलिक की सदस्यता रद्द कर दी है। गंभीर आरोपों को देखते हुए बार संघ ने उनका चेंबर भी अधिग्रहित कर लिया। एसोसिएशन ने यह कदम वकीलों की गरिमा और नैतिकता बनाए रखने के लिए