(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में एक अंतर्राज्यीय वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है।
थाना बहादराबाद पुलिस और विशेष टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर गिरोह के तीन शातिर सदस्यों—मोहित, आस मोहम्मद उर्फ आशू और दीपक—को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
गिरोह का चौथा सदस्य अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।पिछले कुछ महीनों से हरिद्वार देहात क्षेत्र, मंगलौर, रूड़की और आसपास इलाकों से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं।
इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डोबाल ने एक विशेष टीम गठित की, जिसमें थाना प्रभारी बहादराबाद अंकुर शर्मा और उनकी टीम शामिल रही।
पुलिस ने डिजिटल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से गैंग की पहचान की और 15/16 सितंबर की दरमियानी रात आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।गिरफ्त में आए तीनों आरोपी अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े हुए हैं,
लेकिन मिलकर वे वाहन चोरी का धंधा चला रहे थे। पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों और मेलों को अपना निशाना बनाते थे और चोरी की मोटरसाइकिलों को खंडहर में छिपाकर रखते थे।
बरामद गाड़ियों में स्प्लेंडर, टीवीएस स्पोर्ट्स, प्लेटीना, पल्सर और डिस्कवर जैसी गाड़ियां शामिल हैं। इनमें से कई वाहनों की चोरी की शिकायतें बहादराबाद, मंगलौर, रूड़की और सहारनपुर जनपदों के थानों में दर्ज थीं।पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में फैली दहशत पर रोक लगी है
और वाहन चोरी से पीड़ित लोगों को बड़ी राहत मिली है। एसएसपी डोबाल ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि फरार चौथे सदस्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। हरिद्वार पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर आम नागरिकों की सुरक्षा और संपत्ति की रक्षा सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
*विवरण आरोपित-*
1. मोहित पुत्र नरेश निवासी- ग्राम मौहम्मदपुर बुर्जुग कोतवाली लक्सर
2. आस मौहम्मद उर्फ आशू पुत्र रियासत निवासी-ग्राम नेहन्तपुर लक्सर
3. दीपक पुत्र मोतीराम निवासी- ग्राम मौहम्मपुर बुर्जुग लक्सर
*बरामदा मो0सा0 का विवरण-*
01. मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस रजि0 नं0- UK08AU 9355 मु0अ0सं0-326/2025 धारा-303(2) बी0एन0एस0 थाना बहादराबाद
02. मो0सा0 स्पेलेण्डर रंग काला रजि0 नं0- UK17P7735 मु0अ0सं0-618/2025 धारा-303(2) बी0एन0एस0 कोतवाली मंगलौर
03. मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस रजि0 नं0- UK17L7093 मु0अ0सं0-621/2025 धारा-303(2) बी0एन0एस0 कोतवाली मंगलौर
04. मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस रजि0 नं0-UK08AY3127 मु0अ0सं0-624/2025 धारा-303(2) बी0एन0एस0 कोतवाली मंगलौर
05. स्पेलेण्डर मो0सा0 रजि0 नं0- UP12BM 0718 मु0अ0सं0-329/2025 धारा-303(2) बी0एन0एस0 कोतवाली सिविल लाईन रूडकी
06. मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस UK17R 8569 मु0अ0सं0-330/2025 धारा-303(2) बी0एन0एस0 कोतवाली सिविल लाईन रूडकी
07. मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस रजि0 नं0-HR36AB5068 ई0एफ0आई0आर0 नं0-1583/2025 धारा-303(2) बी0एन0एस0 कोतवाली सिविल लाईन रूडकी
08. स्पेलेण्डर मो0सा0 रजि0 नं0-UP11AL9140 मु0अ0सं0-90/2025 धारा-303(2) बी0एन0एस0 थाना नकुड सहारनपुर उ0प्र0
09. मो0सा0 टी0वी0एस0 स्पोर्टस रजि0 नं0-HR 48 2890
10. प्लेटीना चैसिस नं0 MD2A76AX3NPM31312, इंजन नं PFXPNM10855 उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन नं HR75D6358
11. मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस रजि0 नं0-UK17Z2609
12. मो0सा0 स्प्लेंडर चेसिस नम्बर अपठनीय रंग काला
13. मो0सा0 प्लसर रंग काला बिना नम्बर प्लेट व चेसिस नंबर घिसा हुआ है।
14. मो0सा0 स्पेलेण्डर रंग काला बिना नंबर प्लेट व चेसिस नंबर घिसा हुआ है।
15. मो0सा0 डिस्कवर चेसिस नंबर-MD205DXZZMAK30685 रजि0 नं0-HR 51 U 4025
16. मो0सा0 स्पेलेण्डर चेसिस नंबर पठनीय नही है। रजि0 नं0-HR09 4375
17. मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस चेसिस नं0-MDLHA10ANCHF72839 रजि0 नं0-DL05H8015
18. मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस बिना नंबर प्लेट चेसिस नं0-MBLHA10ASDHD36
19. मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस बिना नंबर प्लेट चेसिस नं0-MBLHAW088KH6614
20. मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस चेसिस नं0-MBLHAR080HHE6367
*पुलिस टीम-*
01. थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा- बहादराबाद
02. उ0नि0 अमित नौटियाल (चौकी प्रभारी कस्बा)
03. उ0नि0 जगमोहन सिंह
04. कानि0 बलवंत सिंह
05. कानि0 निपुल यादव
06. कानि0 महिश्वर
07. कानि0 मनोज रतूडी




































